लखनऊ. कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के दौरान मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas) के आलीशान मकान ढहाए जाने के बाद अब लखनऊ में उसके आवास गिराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। विकास के लखनऊ में दो आवास हैं। एलडीए को एक घर का मैप मिल गया है और उसे गिराया जा सकता है। एलडीए के इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को उसके व उसके भाई के कृष्णानगर इन्द्रलोक मकान का निरीक्षण किया है। विकास दुबे के इन्द्रलोक कालोनी के मकान का नम्बर जे-424 तथा उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान नम्बर के-528 है। शनिवार को कानपुर स्थित उसक घर को जेसीबी के जरिए गिराकर मलबे में तब्दील कर दिया गया था। देखें वीडियो-