उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब छांगुर बाबा से जुड़े एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सीएम योगी ने अवैध धर्मांतरण और छांगुर बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में धर्मांतरण की साजिश की गई। धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम योगी ने बाबा छांगुर के कारनामों का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे धर्मांतरण करना है, इसका उसने रेट भी तय किया थे। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।