Video: दूध उत्पादन में UP सबसे आगे, सेहत के लिए गाय- भैंस नहीं, इस पशु का दूध है नंबर -1
World Milk Day:आज इंटरनेशनल मिल्क डे है, और वर्ल्ड में सबसे ज्यादा मिल्क प्रोडक्शन इंडिया में होता है और इंडिया में सबसे ज्यादा मिल्क प्रोडक्शन उत्तरप्रदेश में होता है। सेंट्रल फूड डाटा के नतीजों के मुताबिक़ गाय और भैंस से ज्यादा बकरी का दूध हेल्थ के लिए अच्छा होता है। डेंगू बुखार,कमजोरीदुबलापन,ऑस्टियोपोरोसिस,बार-बार इंफेक्शन होना,हाथ-पैर का सुन्न होना इन सबमे बकरी का दूध अमृत की तरह काम करता है। बकरी के दूध से भरपूर विटामिन A मिलता है।