लखनऊ. मसाले, स्वाद और खुशबू से भरा लजीज व्यंजन हर किसी को पसंद होता है। लगभग हर कोई एक बार होटल का खाना जरूर खाता है और कई लोग होटल जैसे लजीज खाने को घर में बनाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन फिर भी वैसा स्वाद नहीं मिल पाता। वैसे मां की खाने से बेस्ट तो और कोई खाना नहीं होता, मगर फिर भी अगर आप होटल जैसे खाने का टेस्ट घर के खाने में चाहते हैं तो बेहद सिंपल और कम टाइम में उसे तैयार कर सकते हैं। टेस्टी-टेस्टी स्पेशल सेगमेंट में हम बताएंगे घर पर होटल जैसा चिली पनीर (Chilli Paneer) बनाना। इस तरीके से चिल्ली पनीर बना कर आप होटल जैसे चिल्ली पनीर का स्वाद ले सकते हैं। यह चिल्ली पनीर आपको होटल जैसे चिल्ली पनीर का टेस्ट तो देगा ही साथ ही यह हेल्दी भी है क्योंकि इस में कम मसालों और तेल का यूज किया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में फैला डेंगू का प्रकोप, आईएएस नवनीत सहगल समेत कई आए बीमारी की चपेट में, अब तक 400 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि