Sanjeev Jeeva Murder: पत्नी पायल ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, देखें वीडियो
Sanjeev Jeeva Murder: फरवरी 2021 में ही गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखा था। इस लेटर में उसने पति जीवा की हत्या की आशंका जताई थी। पायल ने कहा था, जीवा लखनऊ जेल में बंद है। उसकी हत्या के लिए लगातार साजिश की जा रही है।