लखनऊ. चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में उस समंय हड़कंप मच गया जब स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी की शिकायत पर शनिवार सुबह छापेमारी की। टीम ने यहां टैक्स चोरी पकड़ी है और कई दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है। दरअसल स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम को टैक्स चोरी करके माल पार्सल करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ चारबाग के पार्सल गोदाम में जांच पड़ताल की। अधिकारियों का कहना है कि जिन सामानों को कब्जे में लिया गया है, उनके पेपर की जांच की जा रही है। कोलकाता से लाई गई इलायची की भी काफी मात्रा में बरामदगी की गई है।