लखनऊ. फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार हैं। मिस इंडिया रह चुकीं पूनम सिंधी समाज से और शत्रुघ्र सिन्हा कायस्थ्य समाज से हैं। लखनऊ में पिछले 10 दिनों से डेरा डाले पूनम इतने कम दिनों में ही लखनऊ की कायल हो गई हैं। लखनऊ की अदब,तहजीब पर वह कहती हैं-माशेअल्लाह, लखनऊ का जवाब नहीं। चुनाव पर कहती हैं- चुनाव होते रहते हैं। हम जीतेंगे तो कोई हारेगा, लेकिन इस शहर ने मेरा दिल जीत लिया है। अपनी जीत को पक्की मान रहीं पूनम सियासी और निजी जिंदगी पर पत्रिका से बातचीत की।