सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा सारस को लेकर पहुंचे सपा कार्यालय। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सारस को वन विभाग को सौंपेंगे। कुछ दिन पहले मलिहाबाद में घायल अवस्था मे विधायक रविदास मेहरोत्रा को मिला था सारस। रविदास मेहरोत्रा ने की देखरेख और सारस के स्वस्थ हालात में आने के बाद अब उसे वन विभाग को सौंपा जाएगा।