लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क से सदन तक हंगामा मचा हुआ है। विरोध के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर मौत का खेल खेला जा रहा है। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है। प्रदेश में बीते दिनों हुई हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद यह आंकड़ा सदन में पेश किया। साथ ही स्पष्ट किया कि हिंसा और बवाल में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकार कोई मुआवजा नहीं देगी।