लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दबंगों ने एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेक दिया। घटना गोमती नगर रेलवे स्टेशन की है। गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर बरौनी एक्सप्रेस में मौजूद दबंगों ने युवक को ट्रेन से नीचे फेक दिया। युवक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम अभिषेक सिंह है और वह गोंडा का रहने वाला है।