लखनऊ , पुलिस के आला अफसर भले ही पुलिस की छवि सुधारने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहे हो, लेकिन महकमे का नीचे का तबका अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस का जीता जागता उदाहरण हजरतगंज चौराहे पर तब देखने को मिला, जब एकल दिशा मार्ग से आ रहे हैं
एक युवक को ट्रैफिक सिपाही ने पहले तो रोका और फिर उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिया। पुलिस के इस रूप को देखकर वहां पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहाँ मौजूद नेशन फस्ट के रिपोर्टर ने सिपाही करतूत अपने कैमरे में कैद कर ली।
इस बाबत जब रिपोर्टर ने एसपी ट्रैफिक रवि शंकर मिश्र से बात की तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ से मामले की रिपोर्ट मांगी है।