Video: दबंगों की दबंगई देख रह जाएंगे दंग, मंदिर पर कब्जा नहीं हुआ तो पुजारी को किया किडनैप
लखनऊ में मंदिर पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी रामसेनही दास को परिसर से अगवा करने की कोशिश की। यूपी राजधानी लखनऊ के विकास नगर का एक वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि यहां कुछ दबंगों ने एक मंदिर पर कब्ज़ा करने के लिए वहां पिछले 23 साल से रह रहे पुजारी को उठा कर बाहर फेंक दिया। मामले में पीड़ित पुजारी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पुजारी ने पुलिस को बताया कि ये दबंग मंदिर पर कब्जा करने की नियति से उनके साथ मारपीट करते थे।