Video: हत्या से पहले क्यों डरा हुआ था संजीव जीवा ?
Sanjeev Jeeva Murder: 9 जुलाई 2018 में यूपी के कुख्यात माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई है. पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. इसी दौरान जेल उसे 10 गोलियां मारी गईं. मुन्ना बजरंगी की बागपत में हत्या होने के बाद दूसरों को अपनी दहशत से डराने वाला संजीव जीवा खुद डरने लगा था। कोर्ट में उसकी पत्नी ने जीवा की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी। आखिरकार संजीव की पत्नी का ये डर सच साबित हुआ। 7 मार्च को कोर्ट में सुनवाई के लिए आए संजीव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। कोर्ट ने बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त की हत्या के लिए संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी वो लखनऊ सेंट्रल जेल में उम्रकैद की