लखनऊ. आज मंगलवार सुबह एक और महिला ने विधानभवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसका आरोप है कि वह बीते शुक्रवार अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंची थी, लेकिन उसकी शिकायत नही सुनी गई, उल्टा उसे मारा पीटा गाया। आज पुलिस के इस रवैये से त्रस्त होकर महिला ने विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने किसी तरह से महिला को ऐसा करने से रोका। महिला का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उसके साथ छेड़खानी की जिसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।
यह है मामला-
कैसरबाग निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय की पत्नी रश्मि अपनी बहन पूनम के साथ बीते शुक्रवार दोपहर में मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास गईं थीं। रश्मि का आरोप है कि करीब दो वर्ष पहले वह मॉडल हाउस सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षिका थी जहां के प्रधानाचार्य विनोद अवस्थी ने उससे अभद्रता, मारपीट व गालीगलौज की थी। जब रश्मि ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन प्रधानाचार्य की पहुंच के चलते पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। केवल कानाफूसी करती रही।
आरोपी ने रश्मि को फंसाया फर्जी मुकदमों में-
रश्मि ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके व उनके परिवार को कई फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है। यही नहीं आरोपी प्रिंसिपल की पत्नी ने रश्मि के पति के खिलाफ भी फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी। रश्मि व उनका परिवार थानों से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों तक लगातार इंसाफ के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
18 अप्रैल के सीएम से मिलने की करी थी कोशिश-
आरोपित के खिलाफ कार्रवाई तथा अपने फर्जी मुकदमों को खत्म कराने के लिए रश्मि विश्वकर्मा अपनी सगी बहन के साथ 18 अप्रैल को सीएम योगी से मिलने उनके आवास पहुंची थी, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें मिलने नहीं दिया और उनके साथ मारपीट की। रश्मि का यह भी कहना है कि पुलिस वालों ने उनके कपड़े भी फाड़े थे। मामले में सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र का कहना है कि महिलाओं को पुलिस ने नहीं पीटा है। सीएम योगी के मौजूद न होने पर उन्हें आवास के बाहर से हटाया गया था।
आत्मदाह की कोशिश की-
पुलिस का कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर रश्मि ने आज सुबह 11 बजे विधानसभा के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस महिला को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। रश्मि अब लगातार पुलिस की निगरानी में है। उधर आज विधान भवन के सामने ही भाजपा कार्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ ही समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जनसुनवाई कर रहे थे।