ठंड से बचने के लिए जला दी लाखों की नकदी, मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण
महोबा में शीतलहर और ठंड से बचने के लिए एक पागल 500-500 की एक लाख रुपए की नोटों को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं नगदी के अलावा इसकने 2 मोबाइल फोन और सोने चांदी के आभूषण सहित एक धारदार हथियार को भी स्वाहा कर दिया। ठंड से बचने का पागलपन का मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। देखें वीडियो