UP By Election: “भाजपा वाले हवा बनाते हैं। याद कीजिए लोकसभा के चुनाव में क्या हवा बना रहे थे। वे खुद फर्जी हैं। मत कहलवाइए उनके बारे में…भाजपा विज्ञापन का सामान है। सीएम फेस नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने कुछ असिस्टेंट रखे हैं। बीजेपी गठबंधन हारने जा रहा है। करहल की जनता सिर्फ इस चुनाव में नहीं बल्कि 2027 के चुनाव में भी तेज प्रताप के पक्ष में है।” समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने ये बातें मैनपुरी में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में कहीं।