15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- सफाई व्यवस्था नहीं मिली दुरुस्त, एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश

संभाग आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Google source verification

मंडला. दवाइयां वितरण के पूर्व उनकी एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से देखें। प्रतीक्षालय में लाइट एवं पंखों की व्यवस्था करें। हर मंजिल पर पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था बनाएं। यह निर्देश संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर की सतत रूप से सफाई कराएं। मरीजों के बिस्तरों की चादर तथा तकिया साफ होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सहायक कलेक्टर अर्थ जैन को जिला चिकित्सालय की सतत मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए स्टॉफ, दवाईयों की उपलब्धता, सोनोग्राफी, एक्स-रे, सीटी स्केन, पेथोलॉजी आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वर्मा ने उपस्थित मरीजों तथा उनके परिजनों से जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे। वर्मा ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी चार्ट के अनुसार निर्धारित समय पर पहुंचकर सेवाएं दें। उन्हाेंने ओपीडी तथा आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र में आने वाले मरीजों की संख्या तथा उनके उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से देखें

औषधि कक्ष का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने दवाईयों की उपलब्धता तथा रिकॉर्ड के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सॉफ्टवेयर के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें। दवाईयां वितरण के पूर्व उनकी एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से देखें। प्रतीक्षालय में लाइट एवं पंखों की व्यवस्था करें। लेब में की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली। कहा कि जिला चिकित्सालय में निर्धारित सभी प्रकार की जांचें नियमित की जाए। जांच रिपोर्ट की सटीकता, सत्यता तथा समय का विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मीनू तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें। संभाग आयुक्त ने आईसीयू, सोनोग्राफी, सीटी स्केन, डायलिसिस सेंटर तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, एम्बूलेंस सुविधा आदि के संबंध में भी जानकारी ली।