24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

शावकों के साथ डीजे बाघिन की अठखेलियां

मुक्की जोन के पर्यटक हो रहे आकृषित

Google source verification

मंडला. सर्द हवाओं के बीच पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क पहुंचकर सफारी का आनंद ले रहे हैं। क्रिसमस, नववर्ष के साथ अब मकर सांक्रति को लेकर कान्हा नेशनल पार्क गुलजार है। पर्यटकों को प्राकृतिक के बीच रोमांचकारी नजारे भी दखने को मिल रहे हैं। जिसमें एक बाघिन के साथ पांच शावक भी खास हैं।

जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में इस समय एक बाघिन अपने पांच शावकों के साथ नजर आ रही है। पर्यटक इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं। जो कि शोसल मीडिया भी काफी पंसद किया जा रहा है। बाघिन अपने छोटे-छोटे शावकों के साथ जंगल में टहलती दिख रही है और नन्हें शावक अपनी मां के पीछे-पीछे दौड़ते हुए अठखेलियां कर रहे है। वहीं एक वीडियो में बाघिन और शावक के बीच मां से बच्चों का प्रेम दिखाई दे रहा है। कान्हा नेशनल पार्क का मुक्की जोन इस समय पर्यटकों के लिए यादगार बनते जा रहा है। यहां पर्यटकों को गेट के अंदर प्रवेश करते ही बाघिन धावा झंडी (डीजे) नजर आ रही है। 9 जनवरी तक कान्हा जोन के कान्हा, किसली, मुक्की व सरही में बुकिंग फुल है।