मंडला. नगर पालिका ने शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। रेडक्रास के सामने से कमानिया गेट तक फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को हटाया गया। जिसका विरोध भी देखने को मिला। लेकिन पुलिस प्रशासन के सहयोग से मार्ग को खाली करवा दिया गया। नगर पालिका सीएमओ गजानन नाफड़े, तहसीलदार अजेन्द्र नाथ प्रजापति की उपस्थिति में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सड़क किनारे अस्थाई रूप से किए अतिक्रमण को हटाया। नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। चौपाटी के पास से बड़ चौराहा तक रास्ते के दोनो ओर से अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं बड़ चौराहा से उदय चौक तक पुल के ऊपर व मार्ग में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को हटाया गया है।
हॉकर जोन नहीं जाना चाहते दुकानदार
फुटकर व्यापारियों को नगर पालिका ने हाकर जोन में दुकान लगाने के लिए जगह दी है। जहां करीब 120 दुकानें लगाने की व्यवस्था बनाई है। पेयजल शौचालय बिजली आदि की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की गई है। लेकिन गंदगी और खाई की बदबू के कारण व्यापारी वहां नहीं जाना चाह रहते हैं। अधिकारियों के सामने अपनी समस्या भी बताई। हाकर जोन पहुंचकर विरोध भी किया। अपनी दुकानें हाकर जोन में नहीं लगाई।
व्यापारियों ने कहा-कहां से पटाएंगे किश्त
हाथ ठेला व फुटकर दुकान संचालन करने वाले ज्यादातर व्यापारी शासन की योजना के तहत ऋण ले रखा है। 10 हजार से 50 हजार तक का कर्ज व्यापारियों के सिर पर है। जिसे किश्त के माध्यम से व्यापारी जमा करते हैं। व्यापारी कान्हा बरमैया ने बताया कि दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह ना मिलने पर व्यापारी बैंक का ऋण समय पर नहीं जमा कर पाएंगे।