इन्द्रदेव का मनाने के लिए शैला नृत्य और मेंढ़क की शादी
मंडला. बारिश का मौसम शुरू हुए भले ही एक माह का समय गुजर चुका है लेकिन अब भी बारिश ने जोर नहीं पकड़ा है। किसानों ने अब टोने टोटके का सहारा लेना शुरू कर दिया है और परंपरागत रूप से उसके लिए ग्रामीण इलाकों में आयोजन भी किए जाने लगे हैं। किसानों का भरोसा है कि उनके पूर्वजों की इस परंपरा से से बारिश के देवता इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश शुरू हो जाएगी।