28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video Story :- वृद्ध ने लगाई फांसी, पीएम के बाद ऑटो से ले जाना पड़ा शव

नहीं मिला शव वाहन

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. महाराजपुर थानांतर्गत पलेहरा गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि शौक लाल जर्हा उम्र 60 वर्ष निवासी पलेहरा घर में अकेला रहता था। उसकी दो पत्नियां थी जिनकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। बच्चे भी साथ नहीं हैं।

बुधवार की सुबह पड़ोसी ने देखा कि शौक लाल के घर का दरवाजा खुला हुआ था। पड़ोसी ने उसे आवाज लगाई लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब उसने अंदर जाकर देखा तो शौक लाल फांसी के फंदे में लटका हुआ था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

नहीं मिला शव वाहन

जिला अस्पताल में पीएम के बाद वृद्ध के शव को परिजन ऑटो में रखकर ले गए। परिजनों ने बताया कि वे ऑटो में ही पलेहरा से शव लेकर अस्पताल पीएम कराने लाए थे। जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में एक मात्र शव वाहन है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसका लाभ नहीं दिया जाता। दरअसल दूरदराज से पहुंचे ग्रामीणों को शव वाहन की जानकारी ही नहीं होती और अस्पताल की ओर से पीएम करने वाले कर्मचारी, डॉक्टर भी शव वाहन की जानकारी परिजनों को नहीं देते यही कारण है कि कभी पीएम के बाद शव को ऑटो तो कभी रिक्शा तो कभी अन्य वाहनों से परिजन अपने गांव लेकर जाते हैं।