21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story :– चतुर्मास के समापन पर पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन

उदय चौक में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. रविवार को जैन समाज द्वारा पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उदय चौक में हुआ। उदय चौक से चिलमन चैक होते हुए पड़ाव जैन मंदिर तक मुख्य मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जानकारी अनुसार सबसे पहले पड़ाव जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आर्यिका सौम्यवती माता, आर्यिका जागृत मति माता, आर्यिका पुनीतमती माता और आर्यिका चैत्यमती माता के साथ बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल रहे।

जानकारी अनुसार आर्यिकाओं द्वारा मंडला में चतुर्मास किया जा रहा था। चतुर्मास की समाप्ति पर ही पिच्छिका परिवर्तन किया जाता है। रविवार को उदय चौक में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आर्यिका माता जी द्वारा जैन समाज के कुछ लोगों को पुरानी पिच्छिका दी गई। बताया गया कि पुरानी पिच्छिका उन्हीं लोगों को दी जाती है जो ं सात्विक जीवन अपनाना स्वीकार करते हैं। संजय जैन और उनकी पत्नी नीना जैन पथरिया वाले को अर्यिका सौम्यवती माता जी द्वारा पुरानी पिच्छिका दी गई। इसी तरह जागृत मति माता जी द्वारा देवेन्द्र जैन गुवाहाटी असम को पुरानी पिच्छिका दी गई। आर्यिका पुनीतमती माता जी द्वारा पुरानी पिच्छिका संयम जैन मंडला निवासी को दी गई। इसी तरह आर्यिका चैत्यमती माता द्वारा संतोष-नीता जैन निवासी मंडला को पुरानी पिच्छिका दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें धार्मिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। आर्यिका मां सौम्यवती माता द्वारा पिच्छिका परिवर्तन सहित जैन धर्म से अन्य जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस आयोजन में जैन समाज के पदाधिकारियों के साथ ही जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, नीलू महाराज सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।