मंडला. जिला भाजपा कार्यालय में बिछिया विधानसभा से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। इनका नेतृत्व भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की चाह रखने वाले पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, नीरज मरकाम द्वारा किया जा रहा था। इन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला भाजपा कार्यालय में आज से करीब 5 साल पहले की तरह का दृश्य देखने को मिला। उस दौरान बिछिया विधानसभा से तत्कालीन प्रत्याशी शिवराज शाह को लेकर हंगामा किया गया था। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी 4-5 माह बाकी हैं लेकिन चुनावी सरगर्मी अभी से शुरू हो गई है। जिले में तीन विधानसभा मंडला, निवास और बिछिया है। इसमें बिछिया विधानसभा से भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी को घोषित कर दिया गया है। जहां बाकी विधानसभा से प्रत्याशियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं बिछिया विधानसभा से भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है उनका विरोध भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। बड़ी संख्या में बिछिया से आए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि भाजपा संगठन द्वारा वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के लिए विजय आनंद मरावी को क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगभग 15 दिन हो गए हैं इसलिए जब वे मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में सहयोग करने के लिए कहते हैं तो आम मतदाताओं द्वारा भी कहा जाता है कि वे प्रत्याशी को नहीं पहचानते। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि संगठन हित में चुनाव में विजय श्री हासिल करने के लिए पार्टी परिवार में ही वर्षो से कार्य करने वाले कार्यकर्ताआें से किसी को प्रत्याशी घोषित किया जाए।
पिछली बार भी विरोध
चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर विरोध किया जाना कोई नई बात नहीं है। इसके पूर्व में भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को लेकर विरोध से लेकर कसमें तक खाई जा चुकी हैं। वर्ष 2018 में भाजपा ने बिछिया विधानसभा से अपना उम्मीदवार शिवराज शाह को घोषित किया था। जो पूर्व में मंडला विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं। उनकी घोषणा के साथ ही पूर्व विधायक सहित बिछिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के 11 दावेदारों ने कल्याण आश्रम बिछिया में एकजुट होकर पार्टी के निर्णय के खिलाफ खुली बगावत की थी। एक बार फिर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में बगावत स्वर दिखाई दे रहे हैं।