21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story__नर्मदा के रपटा घाट पर सफाई अभियान चलाकर लिया स्वच्छता का संकल्प

नगर परिषद में चला स्वच्छता अभियान

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. 148 बटालियन केरिपु बल के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा है का कैम्पिंग कर नर्मदा नदी के तट रपटा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। विक्रांत सारंगपाणि कमांडेन्ट-148 बटालियन एवं गजानन नागपाड़े, नगरपलिका अधिकारी मंडला की उपस्थिति में साफ-सफाई का अभियान बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर चलाया एवं शपथ ली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। जिसे देखते हुए 148 वाहिनी के उच्च अधिकारियों ने अपने जवानों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा है का अभियान चलाया। इस दौरान अमित मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी, मनोरंजन कुमार उप कमाण्डेन्ट व डा भाग्यलक्ष्मी एस चिकित्सा अधिकारी के साथ वाहिनी के अन्य सभी कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैम्प एवं आस-पास की साफ सफाई रखने व देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संदेश दिया था।
वही. कार्यालय नगर परिषद निवास द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक अक्टूबर रविवार को निकाय के समस्त वार्डों में सुबह 10 बजे से 11 तक स्वच्छता कार्यके लिए वार्ड वासियों, नागरिकों कर्मचारियों ने श्रमदान किया। महात्मा गांधी को स्वच्छता की स्वच्छांजलि प्रदान की गई। जिसमें नगर परिषद निवास की अध्यक्ष हेमलता परस्ते, उपाध्यक्ष बसंत चौधरी समस्त पार्षद, स्वच्छता नोडल अधिकारी प्रतिमा ठाकुर एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रंगोली आदि प्रतियोगिता के माध्यम स्वचछता का संदेश दिया गया।