मवई. ब्लॉक मुख्यालय मवई में 22 फरवरी से महादेव बड़ादेव मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस बार मवई जनपद के स्थान पर ग्राम पंचायत मेला का आयोजन कर रही है। व्यापारियों व मेला का आनंद उठाने वाले ग्रामीणों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। मेला संचालन समिति ने पानी, विद्युत आदि सुविधा बनाई है। समिति के अध्यक्ष मोहन साहू, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत पाठक ने बताया कि मंगलवार को मेले का समापन हो जाएगा। हालांकि दुकाने उठने में कुछ दिन लगेंगे। मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुंआ, सर्कस आदि साधन पहुंचे हुए हैं। 25 फरवरी को चंड़ी पूजा के बाद भीड़ अधिक बढ़ गई है। देर रात तक मेला में लोग आनंद उठा रहे हैं। अपनी जरूरत के हिसाब की सामग्रियों की खरीदी भी कर रहे हैं। महादेव बड़ा देव मप्र एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित मुख्यालय मवई का प्रसिद्ध मेला है। इस मेले में जहां मंडला, डिंडोरी एवं बालाघाट जिले से लोगों का पहुंचे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के कवर्धा, बिलासपुर एवं अन्य जिलों से भी ग्रामीण व व्यापारी पहुंचे हुए हैं। मेला विशेष रूप से आदिवासी वेश भूषा व संस्कृति के लिए जाना जाता और इस संगम को देखते ही बन रहा है। बैगा आदिवासी समाज के लोग भी अपने विशेष परिधान में मेला पहुंचकर जरूरत की सामग्री खरीदी कर रहे हैं। 22 से 28 फरवरी तक भरने वाला मेला आसपास क्षेत्रों के लिए एक पर्व की तरह नजर आ रहा है। बैगा आदिवासी समाज के लोग भी अपने विशेष परिधान में मेला पहुंचकर जरूरत की सामग्री खरीदी कर रहे हैं। 22 से 28 फरवरी तक भरने वाला मेला आसपास क्षेत्रों के लिए एक पर्व की तरह नजर आ रहा है।