मंदसौर.
जिले के सीतामऊ क्षेत्र में खेजडिया के चिंताहरण बालाजी मंदिर के निकट बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से हनुमंत कथा की शुरुआत बुधवार से हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हनुमंत कथा सुनने के लिए दूर-दर्राज से बड़ी संख्या में यहां भक्त पहुंचे है। बुधवार की शाम ६.१५ बजे शुरु हुई कथा में पंडित शास्त्री ने कहा कि पाप से बचना है तो जाप करो, जाप करोंगे तो झूठी बात मुख से नहीं निकलेगी और इससे पाप नहीं होगा। जाप से ही हनुमानजी ने भगवान राम को पाया था। ऐसे में जाप से ही भगवान को पाया जा सकता है और पाप से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सख्ती पसंद ना थी भगवान को इसलिए हड्डी ना दी इस जबान को। लोगों से उन्होंने कहा कि निंदा से घबराना नहीं चाहिए। जीवन में निंदा है तो समझना तुम जिंदा हो। व्यक्क्ति निंदा उसी की करता है जिसकी बराबरी में खड़ा नहीं हो सकता। शास्त्री ने कहा कि दुनिया को देखना है तो आगे ठीक रहो लेकिन खुद को देखना है तो आंखे व दर्पण दोनों ठीक रखों।
हनुमान चालीसा की चौपाईयों का बताया अर्थ
कथा के दौरान उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा की चौपाईयों भजनों के रुप में सुनाई और इन चौपाईयों के हर एक शब्द का अर्थ भी लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि जो आप पढ़ रहे है और सुन रहे है उसका अर्थ पता होना चाहिए। अर्थ के बिना उसका महत्व नहंी। इसलिए उन्होंंने हनुमान चालीसा की चौपाईयों का अर्थ सभी को जानने की कहा। और कहा कि जो अर्थ समझ जाएगा वह अर्थ, मोक्ष सबकुछ इन्हीं से प्राप्त कर लेगा। हनुमान व राम की भक्ति के शब्दों व चौपाईयां के बीच पहले दिन की कथा रही। उन्होंने कहा कि कैसा भी बंधन हो हनुमान चालीसा के पाठ से वह बंधन मुक्त हो जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले को सुख नहीं महासुख प्राप्त होता है।
ढाई बजे पहुंचे सीतामऊ, रोड शो कर बालाजी के दर्शन कर मंच पर आए
इसके पहले दोपहर ढाई बजे हेलिकाप्टर से शास्त्री सीतामऊ पहुंचे। यहां हेलीपेड बनाया गया। यहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह कुछ देर यहां पर रुके और आम लोगों से लेकर इस आयोजन के सेवादारों से मिलें। उन्होंने यहां लोगों से कहा कि इस आयोजन में बढ़चढक़र सहयोग करना है। सीतामऊ से रोड शो करते हुए शाम ६ बजे खेजडिय़ा बालाजी मंदिर पर पहुंचे। रोड शो के दौरान बागेश्वर धाम सरकार की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने को हर कोई आतुर दिखा। तेज धूप और भीषण गर्मी में भी भक्त रोड शो के दौरान सडक़ के दोनों ओर डटे रहे। डेढ घंटे से अधिक समय तक रोड शो चलता रहा। इसके बाद खेजडिय़ा बालाजी के दर्शन ओर पूजा-अर्चना करने के बाद शाम ६ बजे कथा स्थल पर मंच पर पहुंचे। यहां पर पहले दिन पूजा-अर्चना के बाद कथा की शुरुआत की। शुक्रवार तक कथा का यह दौर चलेगा।
दिव्य दरबार लगेगा, कन्हैया मित्तल की भजन संध्या होगी
खेजडिया के चिंताहरण बालाजी मंदिर के निकट बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से हनुमंत कथा का आयोजन की शुरुआत बुधवार से हुई। 8 जून को दिव्य दरबार लगेगा। इसी दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे। 9 जून को कथा का समापन होगा। ऐसे में तीन दिनों तक यहां कथा सुनने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। पहले दिन बुधवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।