24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video 2 अगस्त को पिपलियामंडी में विकास पर्व में आएंगे मुख्यमंत्री, रोड शो भी करेंगे

2 अगस्त को पिपलियामंडी में विकास पर्व में आएंगे मुख्यमंत्री, रोड शो भी करेंगे

Google source verification


मंदसौर.
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान २ अगस्त को मंदसौर जिले के दौरें पर आ रहे है। विकास पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। चुनावी साल में सीएम करोड़ो के कामों की सौगात जिले को देते हुए जिले में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से संवाद भी करेंगे। इसके पहले सीतामऊ में लाड़ली बहना सम्मेलन मई माह में हुआ था। जिले में मल्हारगढ़ विधानसभा में लंबे समय से मुख्यमंत्री की सभा होना प्रस्तावित है। ऐसे में १६ जुलाई से १४ अगस्त तक चलने वाले विकास पर्व में मुख्यमंत्री पिपलियामंडी में सभा करते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान पिपलियामंडी में सीएम का रोड शो भी होगा। सीएम के इस प्रस्तावित दौरेंं को लेकर मंगलवार दोपहर में कलेक्टर दिलीप यादव व एसपी अनुराग सुजानिया प्रशासनिक अमले के साथ पिपलियामंडी पहुंचे और सभास्थल से लेकर रोड शो वाले रुट का निरीक्षण किया।


मल्हारगढ़ में बाकी था सीएम का दौरा इसलिए यहां आयोजन
चार विधानसभा वाले जिले में मुख्यमंत्री के कोरोना कॉल के बाद मंदसौर में कई दौरें हुए। मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन से लेकर गौरव दिवस के अलावा भी जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में सीएम पहुंचे तो वहीं सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में ११ मई को सीएम की सभा हुई और २३७५ करोड़ की सिंचाई योजना का भूमिपूजन हुआ। इसी दिन गरोठ विधानसभा के मेलखेड़ा में भी सीएम की सभा हुई। ऐसे में तीन विधानसभा में सीएम के दौरें पहले हो चुके। ऐसे में इस बार वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की मल्हारगढ़ विधानसभा को विकास पर्व के लिए तय किया और यहां सभा के साथ रोड शो भी सीएम का कराया जा रहा है।


३९० कामों का लोकार्पण व २४० कामों के भूमिपूजन की तैयारी
चुनावी वर्ष में जिले के दौरें पर आ रहे मुख्यमंत्री से विकास पर्व में होने वाले इस कार्यक्रम को मेगा बनाने के लिए रोड शो से लेकर सभा में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा में तैयारियां शुरु हो चुकी है तो वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई है। विकास पर्व के इस दौर में मुख्यमंत्री के हाथों जिले में ३९० कामों का लोकार्पण व २४० कामों ेका भूमिपूजन कराने की तैयारियंा की जा रही है। इसमें २४७७.९४ करोड़ के ३९० कामों का लोकार्पण व ११४६.२७ करोड़ के २४० कामों का भूमिपूजन होगा। इन कामों में जिले के सभी बड़े प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है।


८७६.६२ करोड़ की सिंचाई योजना से १२६ गांवों को मिलेगा पानी
मल्हारगढ़ विधानसभा के गांवों चंबल का पानी सिंचाई के लिए लाने के लिए माइक्रोलिफ्ट इरिगेशन योजना मंजूर हुई है। इसमें ८७६.६२ करोड़ में चंबल का पानी मल्हारगढ़ विधानसभा के १२६ गांवों तक पहुंचेगा और खेतों को सिंचेगा। इस योजना की आधारशिला यहा मुख्यमंत्री रहेंगे। इस परियोजना में 250 किलोमीटर के पाइप लाइन का जाल बिछाया जाएगा। इससे 46 हजार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। अगले 3 सालों में इसका काम पूरा हो जाएगा।