मंदसौर.
नौतपा के तीसरे दिन भी गर्मी जिले में बेअसर रही। लगातार तीन दिनों से जिले में तेज हवाओं का दौर चल रहा है। हवाओं के कारण नोतपा की तपिश गायब हो गई है, लेकिन रविवार को तो जिले में बारिश हुई। शहर सहित जिलेभर में दिनभर आसमान पर काले घने बादल मंडराते रहे और बूंदाबादी का दौर रुक-रुककर जारी रहा तो कही पर बारिश भी हुई इधर रफ्तार के साथ हवाएं चल रही है और आंधी-तुफान के इस मौसम के कारण बिजली की ट्रिपिंग लगातार हो रही है। इसके कारण गर्मी में लोगों को परेशान भी होना पड़ा। बारिश और आंधी-तुफान के बीच भी तापमान ३८ डिग्री तक बना हुआ रविवार को रहा।
अब नया सिस्टम सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार भी बन रहे है और रविवार को बारिश हुई भी सही। रविवार को नौतपा का तीसरा दिन भी कमजोर ही रहा। एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से जिले में तेज हवाओं के साथ कही कही बुंदाबांदी हुई। तीन सिस्टम पहले से एक्टिव है। रविवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव के साथ बारिश होगी। जिले आज सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। उधर मंदसौर-गरोठ क्षेत्र ने हल्की बूंदाबांदी हुई। नए सिस्टम के एक्टिव होने से दोपहर बाद मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना लगातार बन रही है। ऐसे में नोतपा इस बार पूरा ही ठंडा ही निकल रहा है।
इसलिए बदल रहा मौसम
मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में पहले से तीन सिस्टम एक्टिव हैं। 28 मई से एक्टिव होने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम और बदल जाएगा। मौसम के जानकरों के अनुसार प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। रविवार से नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
…