मंदसौर
गरोठ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमे सिविल हॉस्पिटल गरोठ में मरीज की सुविधा अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में रोगी कल्याण समिति गरोठ द्वारा निर्मित दुकानों के आवंतनधारी जिनकी राशि बकाया है उनको नोटिस के राशि 7 दिवस में राशि जमा कराना होगी। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करने पर नाम समाचार पत्रों में सार्वजनिक किया जाएगा। वही मरीजों के परिजनों के लिए निर्मित शौचालय की टेंडर प्रक्रिया करने के लिए सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए निर्मित विश्राम गृह तैयार करवाना, अस्पताल परिसर में हाईलाईट लगाने के लिए विधायक द्वारा राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा सिविल अस्पताल गरोठ में ऑक्सीजन प्लांट से संस्था के सेक्शनों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाईपलाईन एवं पॉईंट लगाने की सहमति सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस दौरान विधायक देवीलाल धाकड़, एसडीएम गरोठ रविंद्र परमार, खंड चिकित्सा अधिकारी मेलखेड़ा डॉ मनीष दानगढ, सीएमओ अशफाक खान, एमओ डॉ राकेश पाटीदार, डॉ श्याम सेठिया आदि मौजूद रहे।