27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग, कार धूं धूं कर जली

- थाने से 500 मीटर दूर रहवासी क्षेत्र भरी जा रही थी अवैध रूप से गैस

Google source verification


मंदसौर.
गरोठ नगर के खड़ावदा रोड़ पर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक कार में गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। जिसमे कार क्रमांक आरजे 33 सीए 2981 धूं धूं कर जल उठी। गैस सिलेंडर और कार में आग लगने से आसपास के रहवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया। रहवासियों द्वारा सूचना पर फायर फाइटर मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में गैस रिफिलिंग का कार्य करने वाला इकबाल अगवान लंबे समय से अवैध रूप से करता आ रहा है।

5 सिलेंडर और दो पंप किए जब्त

रात करीब 8 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां इकबाल के घर सहित अन्य जगहों पर रखे भरे हुए 5 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। साथ ही छानबीन के बाद गैस रिफिल करने के 2 पंप भी जब्त कर थाने ले गए। हालांकि इकबाल नही मिला।

थाने से 500 मीटर दूर अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार संचालित

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ावदा रोड़ पर इकबाल अगवान द्वारा रहवासी क्षेत्र में गाड़ियों में गैस भरने का काम लंबे समय से करता आ रहा है। जो की थाना परिसर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में रहवासियों को किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा खुले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जिसके कारण ये खुलेआम ऐसे अवैध काम संचालित करते है।

– अभी में बाहर हूं, आग लगने की सूचना मिली है। आग पर काबू पा लिया गया है। इकबाल के यहां से कुछ सिलेंडर और पंप जब्त किए है। अगली कार्रवाई जारी है।
कमलेश सिंगार, थानाप्रभारी गरोठ।