मंदसौर.
शहर में धानमंडी एवं किला रोड मछली मार्केट के समीप निर्माणाधीन पंप हाउस के निर्माण कार्य में अब तेजी आई है। लेकिन पहले ही इसमें काफी देर हो चुकी है। २० करोड़ की लागत से बन रहे पंप हाऊस समय पर नहीं बने तो बाढ़ से शहर को बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। नगरपालिका के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि दावा कर रहे है की वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पहले दोनों पंप हाउस का निर्माण एवं पंप फिटिंग, टेस्टिंग सहित कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। किला रोड पर बन रहे पंप हाउस के निर्माण कार्य में अब तक छत भरने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। इधर धानमंडी में संपवेल की छत का कार्य पूरा होने के बाद नदी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप डाले जा रहे है। जलकल सभापति कह रहे है की इसी सप्ताह धानमंडी पंप हाउस में पंप फिटिंग हो जाएंगे और 15 जून से पहले टेस्टिंग भी कर ली जाएगी। वहीं किला रोड वाले पंप हाउस का सभी कार्य 25 जून तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है।
शहर में नगरपालिका २० करोड़ की लागत से धानमंडी एवं किला रोड पर नवीन पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जून माह में मानसून की दस्तक हो जाती है। इसी को देखते हुए नपा द्वारा दोनों पंप हाउस के निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए लगतार निर्देश दिए जा रहे हे निरीक्षण भी किया जा रहा है। किला रोड मछली मार्केट के समीप बन रहे पंप हाउस का निर्माण में देरी हो रही है। कार्य की गति बढ़ाने के लिए यहां पर ठेकेदार द्वारा कार्य करने वाले श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस सबके बावजूद वर्षा ऋतु से पहले पंप हाउस का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वर्षा के दिनों में सडक़ो पर पानी भरेगा। नपा के जिम्मेदार कह रहे है की मंदसौर में अधिक वर्षा जुलाई एवं अगस्त माह में ही होती हैए ऐसे में पंप हाउस का अधिक उपयोग जुलाई माह से ही होगा। ऐसे में जून में अधिक वर्षा होती है तो शहर में पानी भरना तय है। ऐसे में पंप हाऊस में नपा की उदासीनता शहर को भारी पड़ सकती है।
धानमंडी पंप हाउस में संपवेल की छत का काम हुआ
धानमंडी पंप हाउस निर्माण में अब तक संपवेल की छत का काम पूरा हो गया है। नपा के जनप्रतिनिधियों का दावा है अब एक सप्ताह में पंप एवं मशीनरी फिटिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। पंप हाउस के पीछे पाल की दूसरी तरफ से शिवना नदी तक पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा जनरेटर सेट रखने के लिए भी जगह तैयार की गई है। जनरेटर रामघाट पर आ चुके है।
किला रोड पंप हाउस में अभी छत का कार्य बाकी
किला रोड मछली मार्केट के समीप बन रहे पंप हाउस निर्माण का कार्य अब तक धीमी गति से ही चला है। अभी भी पंप हाउस निर्माण कार्य पूरा होने में एक माह का समय लगेगा। यहं पर अभी छत का कार्य बाकी है। नपा का कहना है की जून के पहले सप्ताह में छत डल जाएगी और इसके बाद पंप फिटिंग सहित अन्य कार्य होंगे। 25 जून तक टेस्टिंग हो जाएगी। किला रोड पर लगे पुराने पंपो को भी रिपेयरिंग किया गया है।
राजा गुलाब गेट के नीचे दो पंप ओर बढ़ाएं गए
धानमंडी से पानी पशुपतिनाथ मंदिर के सामने राजा गुलाब गेट तक पहुंचता है। अधिक वर्षा होने पर दिक्कते न इसके लिए राजा गुलाब गेट के समीप भी पंप हाऊस बनाया जा रहा है। यहां पर पहले एक पंप लगा हुआ था अब यहां पर दो टर्बाइन पंप बढ़ाए गए है।
फैक्ट फाइल.
ऐसा होगा धानमंडी पंप हाउस
-120 हार्स पावर के चार पंप लगेंगे
-120 हार्स पावर का ही एक अतिरिक्त पंप लगेगा जिसे आवश्यकता होने पर चलाया जाएगा
-पंप हाउस में प्रति पंप एक सेकंड में 475 लीटर फेंक सकेगा
-धानमंडी पंप हाउस से पानी सीधा शिवना नदी में पहुंचेगा।
-जनरेटर से ही पंप हाउस का संचालन होगा
ऐसा होगा किला रोड का पंप हाउस
-शहर किलो रोड के पंप हाउस में 120 हार्स पावर के पांच पंप लगेंगे
-120 हार्स पावर का एक पंप अतिरिक्त लगेगा जो आवश्यकता होने पर चलाया जाएगा
-प्रति पंप की एक सेकंड में 1078 लीटर पानी को पपिंग करने की क्षमता है
-जनरेटर से ही पंप हाउस का संचालन होगा