मंदसौर.
कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में शहर सहित जिले में समूचा जैन समाज सडक़ो पर उतर आया। बंद के आह्वान का मंदसौर में भी असर रहा और जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के शहरीय क्षेत्र के नगरों में बंद का व्यापार असर दिखाई दिया। इस दौरान व्यापार-व्यवसाय बंद रखते हुए कई संगठनों ने बंद को समर्थन किया। मौन रैली निकाली गई तो राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल के नाम पर जैन संतों की सुरक्षा व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
जीवागंज में हुई सभा फिर सडक़ो पर निकला जैन समाज
सकल जैन समाज ने मंदसौर बंद का आह्वान किया। सुबह ९ बजे जीवागंज में सभा हुई। इसमें जैन मुनि की हत्या के विरोध में समाजजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने जैन मुनि की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए निदंनीय बताया। साथ ही जैन मुनि की सुरक्षा देने की पैरवी भी सभी ने की। इसके बाद यहां से सकल जैन समाज के बैनर तले सभी समाजजन शहर की सडक़ो पर निकलें और बंद को लेकर आह्वान किया। धानमंडी से लेकर अशोक टॉकीज सहित अन्य विभिन्न मार्गों से होकर जैन समाज का यह जुलूस निकला।
बंद का रहा व्यापक असर सभी ने दिया समर्थन
जैन समाज के बंद के आह्वान के दौरान सुबह से ही पूरे शहर में बंद का व्यापक असर दिखाई दी। जैन समाज के अलावा भी शहर के सभी व्यापारी एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने बंद का समर्थन देते हुए व्यापार-व्यवसाय बंद रखे। बंद के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया और चौक-चौराहों से लेकर बाजार सुनसान दिखाई दिए। शाम को बाजार में चहल-पहल बढ़ी। मंदसौर के साथ ही पूरे जिले में बंद का व्यापार असर दिखाई दिया।