18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video पंप हाऊस का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, इससे पहले विधायक भी पहुंचे

पंप हाऊस का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, इससे पहले विधायक भी पहुंचे

Google source verification


मंदसौर.
२० करोड़ की लागत से शहर को बाढ़ से बचाने के लिए बने पंप हाऊस के तैयार होने के साथ अब निरीक्षण को लेकर होड़ सी जनप्रतिनिधियों में मची है। बुधवार को सांसद सुधीर गुप्ता दोपहर में धानमंडी स्थित पंप हाऊस को देखने पहुंचे, लेकिन उनसे पहले विधायक यशपालसिंह सिसौदिया भी किला व धानमंडी दोनों जगहों पर ही निरीक्षण के लिए पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बनकर तैयार हुए पंप हाऊस के फोटो वायरल कर दिया। विधायक के ट्वीट पर नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेंद्रसिंह ने री-ट्वीट किया। सांसद-विधायक के एक ही दिन में अलग-अलग निरीक्षण की तस्वीर व चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हुई।


धानमंडी में पूरा किले पर जुलाई में होगा पूरा, पुराने पंप भी किए चालू
बुधवार को सांसद गुप्ता व नपाध्यक्ष ने नपा के जनप्रतिनिधियों व तकनीकी अधिकारियों की टीम के साथ धानमंडी पंप हाऊस व किला पंप हाउस का निरीक्षण किया। सबसे पहले धानमंडी पंपहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ सुधीर कुमार सिंह व सीएमआर इंफ्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के प्रतिनिधि जितेंद्र माली ने अवगत कराया कि धानमंडी पंप हाउस का निर्माण पूरा हो चुका है। ५ पंप व जनरेटर लगाया है। इस पंप हाउस की टेस्टिंग भी हो चुकी है। पिछले दो दिन में जो बारिश हुई। उसके पानी की निकासी पंप चालू कर किया है। पंप हाऊस में मशीनरी कार्य पूर्ण हो गया है। निरीक्षण के दौरान जल के सभापति जैन ने बताया कि किला पंप हाउस का निर्माण कार्य प्रगति पर है जुलाई माह में यह भी पूर्ण हो जाएगा। जब तक नया पंप हाउस नहीं बन जाए तब तक के लिए पुराने किला पंप हाउस में लगे सभी 10 पंपों को रिपेयरिंग करा लिया गया है ताकि वर्षा होने की स्थिति में पानी की निकासी हो सके। सांसद ने कहा कि नपा ने पंप हाउस के कार्यों को आगे बढ़ाया है। वर्ष 2019 की बाढ़ में जो हालात बने थे यह पंप हाऊस अब ऐसी स्थित नहीं बनने देगा।


सांसद से पहले विधायक ने किया पंप हाऊस का निरीक्षण
बुधवार को दोपहर में सांसद का निरीक्षण होना था। इसकी नपा के अधिकारियों से लेकर सभापति, पार्षदों को सूचना थी। लेकिन इसके पहले ही विधायक सिसौदिया भी निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने ने भी दोनों जगह निर्माण व फिटिंग से लेकर इन पंपों के काम की स्थिति पर चर्चा की।


पहला मौका नहीं जब दोनों ने अलग-अलग किया निरीक्षण
सांसद-विधायक धानमंडी व किले पर २० करोड़ के पंप हाऊस का अलग-अलग निरीक्षण करने पहुंचे। चुनाव से पहले राजनीति चर्चाओं का यह घटनाक्रम चर्चा का विषय जरुर बना। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब एक ही दिन में सांसद-विधायक ने अलग-अलग निरीक्षण किया हो। इसके पहले भी सहस्त्र शिवलिंग महादेव के लोकार्पण व मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के लिए ८ मई-२०२२ को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दौरें के दौरान भी सांसद-विधायक ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग निरीक्षण किए थे।