16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video चुनावी साल में कटौती बन रही मुद्दा, विभाग का दावा जिले में नहीं हो रही कटौती

चुनावी साल में कटौती बन रही मुद्दा, विभाग का दावा जिले में नहीं हो रही कटौती

Google source verification


मंदसौर.
साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले इस बार गर्मी में हो रही अघोषित बिजली की कटौती बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। बिजली की ट्रिपिंग व अघोषित विद्युत कटौती के कारण लोग परेशान हो रहे है। गर्मी में कटौती लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है। जिले में प्रचंड गर्मी के इस दौर में अपोषित बिजली कटौती का दंश बढ़ता जा रहा है। कटौती के इस दौर ने ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के सितम को बढ़ा दिया है। शहरीय क्षेत्र में छुटपुटतो ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों का दौर अधिक है। ग्रामीण इलाकों में एक सप्ताह से अघोषित कटौती का दौर लगातार जारी है। आम लोगों में गर्मी के दिनी में कटौती होने के कारण आक्रोश तो बढ़ता जा रहा है लेकिन कटौती में कमी नहीं आई है। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि जिले में कटौती जैसी स्थिति नहीं है। घरेलु व औद्योगिक क्षेत्र में कटौती नहीं हो रही है और ना ही मांग व उत्पादन में अंतर आने के कारण कटौती हो रही है।


आंधी-तूफान से बिजली की ट्रिपिंग जिले में बढ़ रही
जिले में पिछले लंबे समय से मौसम के बदलने का दौर जारी है और इसके कारण आंधी-तूफान से फाल्ट से बिजली की कटौती ओर ट्रिपिंग हो रही है तो वहीं मानसून पूर्व जिलेभर में बिजली कंपनी द्वारा प्री-मानसून मेंटनेंस के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। इसी के कारण बिजली की ट्रिपिंग अधिक हो रही है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच कटौती से गर्मी से राहत के इंतजाम भी धराशायी होते दिख रहे है। लेागों को गर्मी के सितम में कटौती परेशानी को बढ़ाने का काम कर रही है। तो वहीं मांग बढऩे के कारण लोड सेंटिग भी बढ़ती जा रही है और इसके चलते भी कटौती हो रही है।


मांग व जनरेशन में नहीं अंतर, नहीं हो रही कटौती
गर्मी के दिनों में मांग बढ़ी है लेकिन मांग व जनरेशन में अंतर के कारण कटौती जैसी स्थिति जिले में नहीं बनी है। वहीं कटौती नहीं हो रही है। मेंटेनेंस के अलावा आंधी-तूफान के कारण बिजली की ट्रिपिंग हो रही है, लेकिन कटौती विभाग की ओर से कही पर भी नहंी है। -सुधीर आचार्य, अधीक्षण यंत्री, बिजली कंपनी