मंदसौर.
शहर सहित जिले में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। शुक्रवार से बदला मौसम शनिवार को भी रहा। तेज धूप और गर्मी के चलते तापमान ४१ डिग्री तक पहुचा तो इधर समूचे जिले के आसमान पर बादलों ने डेरा डाला और हवाओं का दौर शुरु हुआ। मौसम के मिजाज को देखते हुए नोतपा से पहले ही जिले में बारिश की संभावना बन रही है। बूंदाबांदी ओर हवाओं के बीच जिले में भीषण गर्मी का दौर भी जारी है। हालांकि सुबह-शाम बादलों की आवाजाही हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा। 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। हालांकि इस बार भी नौतपा के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में 23 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर नौतपा के बीच भी बना रहेगा। हालांकि अगले दो दिन और गर्मी का असर रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस में एक्टिव है। नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में है। इसकी एक ट्रफ लाइन ईस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है। लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी दोपहर बाद बादल छा रहे हैं, लेकिन दो दिन मौसम साफ रहेगा। 22-23 मई से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जो 27-28 मई तक एक्टिव रह सकता है। इस दौरान हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।
नोतपा भी रहेगा ठंडा
25 मई से शुरू हो रहे नौतपा का आगाज पिछले साल की तरह इस बार भी ठंडा रहेगा। प्रदेश में 22 मई से फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। आंधी-पानी का मौसम नौतपा के अगले तीन-चार दिन तक बना रहेगा। हालांकि, अगले दो दिन तेज गर्मी वाले होंगे। 20 और 21 मई को मालवा के जिलों में गर्म हवाएं चलेगी। लोकल सिस्टम एक्टिव होने से बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना भी बन रही है। जिले में बदलते मौसम का भी यही कारण है। 23 मई से अरब सागर से नमी आना शुरू हो जाएगी। इससे 23 से 25 मई के बीच बूंदाबांदी के आसार बनेंगे।
दो सिस्टम एक्टिव, तीसरा 22 से एक्टिव होगा
मौसम के जानकारो की माने तो अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में एक्टिव है। नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में है। एक ट्रफ लाइन ईस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है। इस कारण प्रदेश व जिले में नमी है। लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी दोपहर बाद बादल छा रहे, लेकिन दो दिन मौसम साफ रहेगा। 22-23 मई से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27-28 मई तक एक्टिव रह सकता है। इस कारण हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।