मंदसौर
शहर में अलग-अलग स्थानों पर चोरी एवं लूट की वारदातें पिछले दिनों सामने आई थी। इन सभी छह मामलों में कोतवाली और वायडीनगर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और चोरी किए गए मोबाइल, पिकअप, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
थानाप्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि 20 मई को रवि पिता राजेश सिसौदिया उम्र 26 वर्ष निवासी किटीयानी मन्दसौर ने रिपोर्ट की कि आरोपी ने उसका मोबाईल लुट कर भाग गया। इस पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी एहमद रजा पिता बाबुखां मेवाती उम्र 19 वर्ष निवासी जयपुरा मोहल्ला खिलचीपुरा मंदसौर को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किया गया। वहीं दूसरे मामले में दो मई को नारायणसिह पिता भेरुसिह उम्र 45 वर्ष निवासी जैन कालेज के पीछे इन्द्रा कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके घर के सामने खडा टेंपो कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। इस आरोपी से टेंपों भी जप्त किया गया।
मोबाइल लूट में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल भी किए बरामद
थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि 18 मई को जीवन कुमार जैन उम्र 63 साल निवासी कुंदन मेडिकल कंबल केन्द्र नई आबादी मंदसौर ने अपने भाई महेन्द्र कुमार जैन के साथ थाने में आकर रिपोर्ट की कि मेरा कुन्दन मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल की दुकान है । १५ मई को रात्रि 9.30 बजे अपने घर से खाना खाकर पैदल पैदल घूमने के लिए निकाल था। पैदल पैदल घूमता हुआ नुतन स्टेण्डियम से शगुन गार्डन वाले रोड पर अपने मोबाईल फोन से अपने भतीजे से बातचीत करता हुआ जा रहा था। रोड पर अंधेरा था। तभी मेरे सामने की तरफ से दो लडक़े एक बाइक से आए और मुझसे थोडी दुर पीछे की और बाइक खडी करके एक लडका बाइक पर बैठा रहा और दूसका लडकामेरे पीछे पीछे आने लगा मैं अपने मोबाईल पर बातचीत कर रहा था तभी बातचीत करते समय उस लडक़े ने बाए तरफ से आकर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छीनकर मुझे धक्का देकर बाइक के पास गया और फिर दोनों लडके मेरा मोबाईल लेकर बाइक से फरार हो गए।