24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

मोबाइल लूट में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल भी किए बरामद

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Google source verification


मंदसौर
थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि 18 मई को जीवन कुमार जैन उम्र 63 साल निवासी कुंदन मेडिकल कंबल केन्द्र नई आबादी मंदसौर ने अपने भाई महेन्द्र कुमार जैन के साथ थाने में आकर रिपोर्ट की कि मेरा कुन्दन मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल की दुकान है । १५ मई को रात्रि 9.30 बजे अपने घर से खाना खाकर पैदल पैदल घूमने के लिए निकाल था। पैदल पैदल घूमता हुआ नुतन स्टेण्डियम से शगुन गार्डन वाले रोड पर अपने मोबाईल फोन से अपने भतीजे से बातचीत करता हुआ जा रहा था। रोड पर अंधेरा था। तभी मेरे सामने की तरफ से दो लडक़े एक बाइक से आए और मुझसे थोडी दुर पीछे की और बाइक खडी करके एक लडका बाइक पर बैठा रहा और दूसका लडकामेरे पीछे पीछे आने लगा मैं अपने मोबाईल पर बातचीत कर रहा था तभी बातचीत करते समय उस लडक़े ने बाए तरफ से आकर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छीनकर मुझे धक्का देकर बाइक के पास गया और फिर दोनों लडके मेरा मोबाईल लेकर बाइक से फरार हो गए।
थानाप्रभारी सोनी ने बताया कि आस पास लगे सारे सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए। जिसमे बताए हुलिए के दो व्यक्ति बाइक से जाते हुए दिख रहे थे। जिनके संबंध में आगे की की कार्रवाई करते हुए मुखबीर सूचना पर संजय गांधी उद्यान से आरोपी साहिल पिता साजिद अंसारी उम्र 24 साल निवासी जैन मंदिर के पास नयापुरा मंदसौर तथा अजीमउद्दीन पिता निजामुद्दीन काजी उम्र 23 साल निवासी गुलमोर कालोनी नाहर सैय्यद दरगाह के पास मंदसौर को पकड़ अपराध के बारे मेंं पूछने पर देानों ने अपराध करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि हम दोनों शाहरुख पिता इन्नु अली मेवाती उम्र 26 साल निवासी डोसी बिल्डींग के पास मन्दसौर पहले से जानते थे और शाहरुख को कई बार हमने बिना बिल के मोबाइल बेचे है तो शाहरुख ने हम दोनो से कहा की तुम कही से मोबाईल चुरा कर ले आओ तो मेैं तुम्हे उसकी अच्छी कीमत दे दुंगा तो हम दोनो ने मोबाईल लूट की योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।