पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. बरसाने और नंद गांव की होली गजब है। यहां रसभरी गालियां सुनने और प्रेम में पगी लाठियां खाने के लिए युवक और बूढ़े साल भर इंतजार करते हैं। यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है। न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में बरसाने की लठ्ठमार होली प्रसिद्ध है। हर साल यहां की होली का आनंद उठाने बड़ी संख्या में लोग बरसाने पहुंचते हैं।