मथुरा. 5 अगस्त को होने वाली राम मंदिर निर्माण की पूजा में वृंदावन के संत भी मौजूद रहेंगे। वृन्दावन के संतों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि यह उनका परम सौभाग्य है कि उन्हें इस अलौकिक क्षण का भागीदार बनने का मौका मिला। संत नागेंद्र महाराज का कहना है कि हिन्दुओं के लिए ख़ुशी का क्षण होगा जब करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ होगा।
इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया की पूजा का कार्यक्रम 5 अगस्त को दोपहर 12:15 मिनट से शुरू होगा वैसे तो यह पूजा सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी लेकिन इसका विशेष शुभ मुहूर्त 12:15 है। यह पूजा काशी और मथुरा के साथ-साथ अन्य महंत और पुजारियों के द्वारा कराई जाएगी इस पूजा के दौरान करीब 200 महंत और पुजारी मौजूद रहेंगे जो निरंतर वैदिक मंत्रोचार करते रहेंगे। भूमि पूजन पूरी विधि-विधान के साथ भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
मथुरा से भी सप्त देवालय से ली गई राज से बनी शिला को भी मंदिर निर्माण के उपयोग में लिया जाएगा तो यह ब्रज के लिए एक सौभाग्य का प्रतीक होगा। नागेंद्र महाराज का यह भी कहना है कि अलौकिक छड़ के वह भागीदार बनने जा रहे हैं साक्षी बनने जा रहे हैं यह भी उनका सौभाग्य होगा। नागेंद्र महाराज का कहना है की 110101 लाख रुपए की राशि का चेक दिया गया है। चेक भगवान राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा कराया जायेगा।