मथुरा। मसानी हाईवे लिंक रोड स्थित अग्र वाटिका में आयोजित ब्रज डांस कंप्टीशन के मेगा फाइनल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिसेज यूनिवर्स रश्मि सचदेव और मिसेज इंडिया बबीता ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें से विजेता रहे 15 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
बेटियां किसी से कम नहीं
मिसेज यूनिवर्स रश्मि सचदेवा और मिसेज इंडिया बबिता चौधरी ने बताया कि सारथी संस्था के द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में पहली बार कान्हा की नगरी में आने का सौभाग्य मिला है। हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं देश की बेटियों को लेकर कहा कि एक समय था जब बेटियों को बेटों की अपेक्षा कमतर आंका जाता था लेकिन समय के साथ लोगों की सोच में बदलाव आया और बेटियों ने भी यह साबित कर दिखाया कि वह भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। कार्यक्रम का संचालन कवि अनुपम गौतम और दीपांजलि शर्मा ने किया जबकि निर्णायक मंडल में शालिनी शर्मा, दीप्ती अग्रवाल, कल्पना शर्मा, इंदिरा अग्रवाल शामिल थे।
ये रहे मौजूद
प्रतिभागियों में जूनियर में प्रथम कन्या मित्तल, द्वितीय समर्थ अग्रवाल, तृतीय काव्या शर्मा, सीनियर में प्रथम सुहानी, द्वितीय अमन, तृतीय रितु खंडेलवाल, चेतक, अनुष्का शर्मा पंचम मानसा का स्थान सुपर सीनियर में स्वाति सिंह प्रथम द्वितीय में सोनू खान तृतीय में आकाश राजपूत रहे।