मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी कान्हा की जन्मभूमि से ‘स्वच्छता ही सेवा 2019’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के परिसर में पीएम मोदी द्वारा प्लास्टिक फ्री करने का आह्वान किया जाएगा। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।