वीडियो: बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने भक्तों को पीटा
मथुरा में बाके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने गुंडागर्दी की। दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। सुरक्षा कर्मियों के हाथ में प्लास्टिक का माइक भी था। श्रद्धालुओं का दल शुक्रवार शाम बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर रहा था। किसी बात को लेकर श्रद्धालु और गार्ड के बीच कहासुनी हो गई। सुरक्षा कर्मी ने मंदिर परिसर में ही श्रद्धालु की पिटाई करने लगा। इससे अफरातफरी मच गई।