मथुरा। नगर निगम द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान के बाद दुकानदारों ने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। दुकानदारों का कहना हे कि ये अभियान शोषण अभियान बन गया है। बता दें कि सोमवार की शाम नगर निगम के द्वारा गोविंद नगर क्षेत्र के डींग गेट चौकी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में दर्जनों दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर शोषण कर रहे हैं। बेवजह परेशान करना इनकी आदत बन गयी है, जब भी कार्रवाई करते हैं, गरीबों का शोषण करते हैं, दबंग दुकानदारों के आगे ये लोग खड़े भी नहीं होते हैं।रमेश नाम के दुकानदार ने बताया कि हमारी दुकान के सामने कोई भी अतिक्रमण नहीं है, एक पत्थर की सीढ़ी बना रखी थी ग्राहकों के लिए वो भी इन निगम के अधिकारियों ने तोड़ दी।