मथुरा। जिला कारागार की बैरक 17 से रविवार रात तीन शातिर कैदी फरार हो गए। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में अधीक्षक जिला कारागार शैलेन्द्र मैत्रेय ने बताया कि बैरक की छत सीमेंट की बनी हुई है, शातिर बदमाश उसे हटाकर जेल से फरार हुए हैं। उन्होंने एक लकड़ी की मदद लेकर जेल परिसर की दीवार को पार किया। हालांकि इस बीच चौथा कैदी फरार नहीं हो सका, उसे जेल प्रशासन ने पकड़ लिया। भागे हुए कैदियों की तलाश जारी है। फरार कैदियों के नाम राहुल, कलुआ और संजय हैं और वे अछनेरा आगरा , जलेसर एटा व मथुरा के निवासी हैं। उन पर गैंगस्टर, चोरी, 307 और एनडीपीसी आदि के मामले दर्ज हैं।