मथुरा। यमुना घाट पर रविवार को ऐसी घटना हुई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। मकर संक्रांति की पूजा कराने को लेकर पंडा समाज के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस दौरान बीचबचाव करने वाले लोग नदी में भी गिर गए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है। मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दान-पुण्य और यमुना स्नान करने के लिए विश्राम घाट पहुंचते थे। श्रद्धालुओं को पूजा कराने को लेकर पंडा समाज के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि घाट पर ही दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। बीचबचाव करने आए लोग नदी में गिर गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रहा। ये सब देख वहां मौजूद श्रद्धालु दहशत में आ गए।
प्रत्क्षयदर्शी मनीष ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग सुरेश चतुर्वेदी, पुरविया और पारू थे। घटना के बाद ये लोग फरार हो गए।