31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

क्राइम और करप्शन खत्म करना योगी सरकार की मंशा: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जामंत्री ने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश से क्राइम और करप्शन को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है।  

Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

May 12, 2018

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा दौरे पर पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए।

क्राइम और करप्शन होगा खत्म

शनिवार को मथुरा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद आवास पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मीडिया से रूबरू होते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा डीएम और कप्तान का दायित्व बनता है कि जिले के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए। योगी सरकार उत्तर प्रदेश से क्राइम और करप्शन को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है।


एंबुलेंस मामले में जवाब तलब

एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के कारण एक महिला की जान चली गई, इस सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। ऑक्सीजन की कमी क्यों हुई और इसके लिए कौनन जिम्मेदार है? लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस की सराहना

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीते 15 वर्षों में व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। अपराधियों की जड़ें काफी मजबूत थीं, अब व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं। जहां-जहां घटनाएं होती हैं वहां हम लोग तत्काल कार्रवाई करते हैं। कोसी में एक बच्चे का अपहरण हुआ पुलिस ने उस घटना को 24 घंटे के अंदर खोल दिया। पुलिस अच्छा काम कर रही है कोई घटना जल्दी खुल जाती है तो किसी में थोड़ा सा विलंब हो जाता है। अपराधियों के हौसले अब पस्त दिखाई दे रहे हैं।