मथुरा। गोवर्धन थाना इलाके में एक युवक की कुण्ड में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
मुड़िया मेला में प्याऊ और भंडारा लगाने आये अनिकेश निवासी बल्लभगढ़ की कुण्ड में नहाते वक्त डूबने से दर्दनाक मौत गयी। बताया गया है कि मृतक अनिकेश अपने साथियों के साथ दो दिन पूर्व गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले में प्याऊ भंडारा लगाने आया था। मंगलवार को जतीपुरा परिक्रमा मार्ग स्थित बिल्छुकुण्ड में नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और अनिकेश कुण्ड के गहरे पानी में डूब गया। जब लोगों को पता चला कि एक युवक कुण्ड में डूब गया है तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुण्ड में डूबे अनिकेश के बाहर निकाला और आनन फानन में उसे गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने अनिकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक अनिकेश के परिजनों को दे मृतक के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।