मऊ. जिले में आशनाई के चक्कर में आशिक की जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों ने उसे पेड़ में बांधकर बर्बरतापूर्वक पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बंधन मुक्त कर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। घटना जनपद के सरायलखंशी थाना क्षेत्र के खानपुर मठिया गांव की है।
जानकारी के अनुसार खानपुर मठिया गांव निवासी संजय का अपने ही गांव की एक युवती के साथ प्रेम-प्रपंच चल रहा था। वह देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जिसकी भनक प्रेमिका के घर वालों को लग गई। फिर क्या था परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। क्या पुरूष और क्या महिलाएं, सभी लाठी-डंडे लेकर उस पर टूट पड़े। जिसे कुछ नहीं मिला वह लात-घूसे ही बरसाता रहा। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही यूपी 100 दस्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख कर पिटाई करने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने उसे पेड़ से बंधन मुक्त कर उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि संजय पूर्व में भी अपनी प्रेमिका के साथ घर से भाग चुका है। जिस मामले में मुकदमा अदालत में लंबित है।
घायल ने कहा रंजिशन हमला
बर्बर पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल युवक संजय ने हमले की वजह पुरानी रंजिश बताया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर में भी पुरानी रंजिश की बात कही गई है। जिसके आधार पर तहकीकात कर रही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। सीओ सिटी राजकुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
By: Vijay Mishra