मऊ. विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मैदान स्थित जामिया मिफ्ता-उल-उलूम मदरसे को अचानक बंद कर दिया गया है। छात्रों को 15 दिन की छुट्टी देकर उनके हाॅस्टल को खाली करवा कर घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मदरसे के छात्र देर रात को एक जलसा देखने के लिए चले गये थे। छात्र जब वापस लौटे तो गेट नहीं खोलने पर गेटमैन से विवाद कर लिया था। घटना के बाद छात्र और मदरसा प्रबंधन आमने सामने हो गये थे। विवाद का मामला शान्त नहीं होने और अगामी त्योहारों के आ जाने के बाद मदरसा प्रबंधन समिती ने मदरसे को 15 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद मदरसे के बाहर बंदी का नोटिस चस्पा किया गया।
वहीं नोटिस चस्पा होते ही छात्रों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। छात्रों के हंगामे की सूचना मिलते ही फोर्स बल के साथ सीओ सिटी राजकुमार मौंके पर पहुंचे और मामला शान्त कराने में जुट गये। बता दें कि मदरसे में उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई बाहरी प्रदेशों के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में अागामी त्योहार में शहर का माहौल बिगड़ ना जाये, इसलिए मदरसा प्रबंधन ने इस तरह का कठोर फैसला लिया गया हैं।
सीओ राजकुमार ने बताया कि छात्रों के विवाद को लेकर मदरसा प्रबंधन ने अगामी त्योहारों के मद्देनजर मदरसा और हाॅस्टल को बंद करने का फैसला लिया है, जिसका छात्रों ने विरोध किया हैं। छात्रों को समझा बुझाकर उन्हें अपने घर जाने का निर्देश दे दिया गया है।
BY- VIJAY MISHRA