मऊ. समाजसेवियों और मुहल्ले वासियों की शिकायत पर शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा मुहल्ला स्थित रेड लाइट ऐरिया में पुलिस ने छापेमारी की। सिओ सिटी और शहर कोतवाल की अगुवाई में महिला पुलिस और पुलिस टीमों ने छापेमारी किया। लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई भी सेक्स वर्कर नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने चार मकानों में तालाबंदी करने की कार्रवाई की। समाजसेवी विजय राजभर ने बताया कि, सन् 2007 में यह रेड लाइट ऐरिया काफी चरम पर था। बाहरी प्रदेशों से सेक्स वर्कर को यहां पर लाया जाता था और उनसे देह व्यापार का धंधा करवाया जाता था।
जिससे परेशान होकर समाजसेवी सहित मुहल्ले वासियों ने तत्कालिन एसपी आशुतोष कुमार गुप्ता से लोगों ने शिकायत किया। जिसके बाद एसपी ने कार्य़वाही कर रेड लाइट ऐरिये को पूरी तरह से बंद करवा दिया था। लेकिन इधर दो तीन माह से फिर सेक्स वर्करों द्वारा देह व्यापार का धंधा शुरु किया गया है। जिससे समाज में गंदगी फैल रही है।
इसकी शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की है। छापेमारी कर रहे सिओ सिटी राजकुमार ने बताया कि, समाजसेवीयों और कुछ मुहल्ले वासियों द्वारा शिकायत की गयी थी कि रेड लाइट ऐरिया फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके बाद उनकी शिकायत के संज्ञान में लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। छापेमारी से पहले ही सेक्स वर्कर अपना अड्डा छोड़कर फरार हो गए हैं। जिसके बाद चार मकानों में तालाबंदी कर कारर्वाई का गई है।
by- विजय मिश्र